Add To collaction

स्वयं से तू प्यार कर लें






स्वयं से तू प्यार कर लें

क्यों खोया है तू चकाचौंध में
मृग तृष्णा है ये जीवन
तेरी खुशियां है तेरे भीतर
स्वयं से तू प्यार कर लें।
पंचतत्व आभा से निर्मित है ये तन
कुछ खोने पाने का न कर गम
समय कम है खुद को बदल
स्वयं से तू प्यार कर लें।
ईश्वर का तेज सुंदरतम है मानव तन
भीतर तेरे बैठा है ईश्वर
अंहकार का नाश कर
स्वयं से तू प्यार कर लें।
खाली हाथ तू आया है
साथ में क्या लेकर जाएगा
 बार बार ना जन्म मिलेगा
स्वयं से तू प्यार कर लें।
धर्म शिक्षा ज्ञान और संस्कार
कूट कूट कर तू भर लें
स्वयं का तू सच्चा मीत है
स्वयं से तू प्यार कर लें।
मन का संतोष ही सच्चा धन है
खुद से खुद को प्यार कर
गैरों की बैसाखियां छोड़
सुन मुसाफिर चलता चल
स्वयं से तू प्यार कर लें।

नूतन लाल साहू



   13
2 Comments

बहुत खूब

Reply

Haaya meer

26-May-2023 09:35 AM

Nice

Reply